January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Spread the love

बेबाक दुनिया डेस्क
जालौन एसओजी, सर्विलांस और कालपी कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाश टप्पेबाजी की कई घटनाओं में वांछित था और उस पर जिला पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस, बाइक व नगदी बरामद की है। उरई और कालपी थाना क्षेत्र में हुईं टप्पेबाजी की कई घटनाओं में वांछित 25 हजार के इनामी और शहर कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर कंजड़ कालोनी निवासी ओमपाल कंजड़ की पुलिस टीम ने मंगरौल रोड स्थित जोघर पुल के पास घेराबंदी की।
इस दौरान अपने को घिरता देखकर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई, जिससे घायल हो गया। इस बाबत पुलिस क्षेत्राधिकारी कालपी देवेंद्र पचौरी ने बताया, पकड़े गए बदमाश पर उरई व कालपी में दो मामले दर्ज हैं। पुलिस को कई दिनों से तलाश थी। बताया, बदमाश को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Loading

About The Author


Spread the love