हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में आरोपियों ने बृहस्पतिवार को देर रात कर्मचारियों पर की थी फायरिंग
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बृहस्पतिवार को सिडकुल थाना क्षेत्र में झगड़े के बाद फैक्टरी के अंदर घुसकर फायरिंग करने वाले यूपी के बागपत जिले के निवासी दो आरोपियों की शुक्रवार की सुबह पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।



इस बाबत हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया, बृहस्पतिवार की देर रात सिडकुल थाना क्षेत्र में कर्मचारियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से फायरिंग कर दी थी। जान बचाने के लिए कर्मचारी जब फैक्टरी के अंदर घुसे तो आरोपी पीछा करते अंदर ही जा पहुंचे थे और वहां भी फायरिंग की थी, जिससे फैक्टरी में अफरातफरी मच गई थी।
इस दौरान छर्रे लगने से फैक्टरी के सुपरवाइजर सहित पांच से अधिक लोग घायल गए थे। पुलिस रात से ही खोजबीन में जुटी थी। शुक्रवार सुबह सिडकुल क्षेत्र में पुलिस बदमाशों की तलाश में चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की तो दोनों बदमाशों के पैर में गोली। बताया, घायल बदमाशों ने ही कर्मचारियों पर फायरिंग की थी। आरोपियों के कब्जे से तमंचे, करतूस बरामद किए गए हैं।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश