बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ऋषिकेश स्थित एम्स पहुंचे और अल्मोड़ा जिले के सल्ट मार्चुला में सोमवार को हुए भीषण बस हादसे में घायल मरीजों का हाल जाना।



इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने एम्स की कार्यकारी निदेशक से सभी घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था बनाए रखने को कहा। रावत ने इलाज कर रहे डॉक्टरों को भी सभी घायलों का विशेष ध्यान रखने को कहा। हरीश रावत ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से वार्ता कर एक प्रोटोकॉल अधिकारी को शीघ्र नियुक्त करने को कहा, ताकि किसी भी मरीज व तीमारदारों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने भगवान से सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
ये भी रहे मौजूद
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट, जयेंद्र रमोला, शैलेंद्र बिष्ट, मधु जोशी, अशोक शर्मा, रविंद्र भारद्वाज, श्याम सिंह चौहान, ऋषि सिंघल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह और राधा रमोला आदि।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश