January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

पौड़ी में खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत, दो घायल

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। पौड़ी में पिकअप वाहन बृहस्पतिवार को 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे श्रीनगर निवासी वाहन चालक की जहां मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए।
इस बाबत पौड़ी मुख्यालय पुलिस के मुताबिक, खिर्सू-खेड़ाखाल-पौड़ी मोटर मार्ग पर बृहस्पतिवार को पिकअप वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया, जिससे चालक देवेंद्र सिंह (28) पुत्र छोंदाड़ सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि बिहारी ठेकेदार सरवर और देवेंद्र सिंह निवासी अलकनंदा विहार, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त वाहन में वाहन चालक के अलावा दो अन्य लोग सवार थे। पाबो चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया, हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन को काटकर घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया।

Loading

About The Author


Spread the love