May 20, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

प्रवासी उत्तराखंडियों ने देश-दुनिया में बनाई अलग पहचान : धामी

Spread the love

मुख्यमंत्री ने लॉन्च की प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट, कहा- सात नवंबर को दून में होगा प्रवासी सम्मेलन

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। ‘हमारे उत्तराखंड के प्रवासियों ने देश-दुनिया में अपने कार्यों के बल पर अपनी अलग पहचान बनाई है।’

ये बात शनिवार को सचिवालय में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट www.pravasiuttarakhandi.uk.gov.in लॉन्च करने के दौरान कही। प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट आइटीडीए के माध्यम से तैयार की गई है। वेबसाइट के जरिए प्रवासियों को राज्य सरकार की कई नीतियों, कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अफसरों को निर्देश दिए कि आगामी सात नवंबर को प्रस्तावित प्रवासी उत्तराखंड दिवस पर देहरादून में देश के कई प्रदेशों में रह रहे प्रवासियों को आमंत्रित कर सम्मेलन आयोजित किया जाए। कहा, अपनी मातृभूमि से सबका जुड़ाव होता है। राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखंड के प्रवासियों का राज्य के विकास के लिए सहयोग लिया जाए और उनको अपनी मातृभूमि से जुड़ाव के लिए उन्हें हर संभव सहयोग किया जाए।

कहा, देश-दुनिया में रहने वाले सभी उत्तराखंडवासियों से हमारा नियमित संपर्क होना चाहिए। हमारा प्रयास है कि हम हर सुख-दुःख में भागीदार बनें। अफसरों को निर्देश दिए कि विदेशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों को भी आमंत्रित कर राज्य में जल्द बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाए। विदेशों में रह रहे सभी प्रवासी उत्तराखंडियों का डाटाबेस अपडेट रखा जाए। कहा, विदेश भ्रमणों के दौरान हमारे प्रवासी भाई-बहनों द्वारा जिस तरह भव्य स्वागत किया जाता है, इससे उनका अपनी पैतृक भूमि से लगाव और अपनी संस्कृति से जुड़ाव स्पष्ट परिलक्षित होता है।

कहा, राज्य से कई देशों एवं भारत के कई प्रदेशों में निवासरत उत्तराखंड के प्रवासियों तक राज्य सरकार की पहुंच बनाने और प्रवासी उत्तराखंडियों को उनकी मातृभूमि के साथ जोड़ने, राज्य के विकास में उनकी विशेषज्ञता, अनुभव एवं वित्तीय क्षमताओं का लाभ लेने और उपलब्धि वाले प्रवासियों को सम्मानित करने के उद्देशय से प्रकोष्ठ की स्थापना की गई है। कहा, विदेशों में रह रहे प्रवासियों की सुविधा के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं उनकी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिंक भी वेबसाइट में दिए गए हैं।

कहा, प्रकोष्ठ द्वारा कई स्रोतों से देश के अंदर एवं विदेशों में कार्यरत प्रवासी संगठनों एवं प्रतिष्ठित प्रवासियों के संपर्क सूत्र एकत्र किए गए हैं। अभी तक 18 देशों में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों से संपर्क स्थापित हो चुका है।

ये रहे मौजूद

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, दीपेंद्र चौधरी, एसएन पांडेय, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक आईटीडीए नीतिका खंडेलवाल, प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ के सदस्य सुधीर चंद्र नौटियाल आदि।

Loading

About The Author


Spread the love