November 12, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

बजट सत्र में सख्त भू-कानून लाया जाएगा : मुख्यमंत्री

Spread the love

उत्तराखंड निवास का नई दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लोकार्पण

कहा, उत्तराखंड निवास में संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का किया गया है समावेश

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्य पूरी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ का लोकार्पण किया। इस मौके उन्होंने कहा, आने वाले राज्य के बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून लाया जाएगा।

कहा, सख्त भू-कानून की काफी लंबे समय से प्रतीक्षा है। सरकार उत्तराखंड के अंतिम छोर के व्यक्ति तक विकास की धारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। कहा, सरकार ने राज्यहित में कई निर्णय लिए हैं। समान नागरिक संहिता की दिशा में कदम उठाने वाला कार्य करके देश का पहला राज्य उत्तराखंड बना है। कहा, जल्द ही यूसीसी राज्य में लागू करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

कहा, राज्य में देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। कहा, तीन वर्षों में राज्य में 18,500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं। राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया गया, जो देवभूमि की पवित्रता और संस्कृति की रक्षा करेगा। कहा, पांच हजार से भी अधिक सरकारी जमीन जो गैरकानूनी रूप से कब्जे में थी, उसको अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है।

कहा, प्रदेश में लव और थूक जिहाद जैसी घटिया मानसिकता के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है। कहा, आज हम सब उत्तराखंड निवास के लोकार्पण के ऐतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं। उत्तराखंड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है। उत्तराखंड की अद्वितीय कला की छाप उत्तराखंड निवास संजोये हुए है। इसकी दीवार पारंपरिक रूप से पहाड़ी शैली के सुंदर पत्थरों से निर्मित है।

कहा, यह भवन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पंरपराओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के साथ ही उत्तराखंड और देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा। कहा, आरामदायी आवास व्यवस्था और उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को समेटे भवन राष्ट्रीय राजधानी में प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा। कहा, उत्तराखंड निवास में पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था, अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए एक विशेष काउंटर, प्रदेश की पहचान टोपी, पिछोड़ा, शॉल, जैकेट एवं राज्य के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था यहां होनी चाहिए।

उन्होंने भवन के निर्माण में योगदान देने वाले सभी का आभार व्यक्त किया। कहा, नौ नवंबर को हम राज्य की रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में भवन का लोकार्पण श्रेष्ठ प्रदेश बनाने का हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा और राज्य को आगे बढ़ाने में प्रेरित करेगा। कहा, राज्य के समग्र विकास के लिए पिछले सालों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और नीतियां लागू की गई हैं। यही कारण है कि नीति आयोग द्वारा इस वर्ष जारी रैंकिंग में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

कहा, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में राज्य को एचीवर्स और स्टार्टप में लीडर्स की श्रेणी प्राप्त हुई है। जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बना है। कहा, एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत कमी लाई गई है। उधर, उत्तराखंड निवास का निर्माण 120 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से किया गया है। लोकार्पण से पहले धामी ने अल्मोड़ा के मार्चुला में बस दुर्घटना में मृत आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

ये रहे मौजूद

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, हरिद्वार लोकसभा सीट से संसद और अन्य पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सासद डॉ. कल्पना सैनी, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु आदि।

Loading

About The Author


Spread the love