January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

बड़े ने छोटे भाई को कुल्हाड़ी से काट मौत के घाट उतारा

Spread the love

पिता को गाली देने से रोकने पर दिया घटना को अंजाम
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरदोई। जिले में एक बार फिर रिश्तों का कत्ल हो गया। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गुरौली गांव में पिता को गाली देने से रोकने पर बड़े ने छोटे भाई की सोमवार की देर रात कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद से आरोपी परिवार समेत फरार हो गया। गुरौली निवासी सिरदार अपने तीन पुत्रों के साथ रहता है। उसका एक पुत्र परिवार के साथ अलग रहता है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात सिरदार घर पर बैठा था। इसी दौरान दूसरे घर पर रहने वाला बेटा चंडिका शराब के नशे में पहुंचा और पिता को गालियां देते हुए पीटने लगा। इस पर वहां मौजूद सिरदार के दूसरे बेटे ब्रह्मपाल (35) ने विरोध किया तो चंडिका ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।घटना के बाद चंडिका अपनी पत्नी सुंदरी बेटे शैलेंद्र, अरुण और सोनू के साथ मौके से फरार हो गया।
जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक धर्मदास सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे और सिरदार को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि ब्रह्मपाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने सिरदार की तहरीर पर चंडिका, उसकी पत्नी और तीन बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक, घटना की वजह अभी पता नहीं चल सकी है फिर भी मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई हैं, जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

Loading

About The Author


Spread the love