एहतियातन तप्तकुंड को पुलिस-प्रशासन ने कराया खाली, यहां से छह फीट नीचे है अलकनंदा नदी का जलस्तर
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर सोमवार को अपराह्न खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे नारद शिला और वारहशिला पानी में डूब गए, जबकि तप्तकुंड में छह फीट नीचे पानी पहुंचने से प्रशासन ने तप्तकुंड को खाली करा लिया है।




पूरे बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को पुलिस ने माइक से अनाउंस कराकर अलर्ट कर दिया है। चमोली जिला प्रशासन के मुताबिक, ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से कई दिनों से अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। सोमवार एक जुलाई को अपराह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे बदरीनाथ धाम स्थित अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने लगा।
इस बीच नदी का पानी तप्तकुंड के पास पहुंच कर बहने लगा। बताया जाता है कि सायं सात बजे तक तप्तकुंड से मात्र छह फीट नीचे अलकनंदा नदी का जलस्तर पहुंच गया था। सामान्य दिनों में नदी तप्तकुंड से करीब 15 फीट नीचे बहती है। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पुलिस ने माइक से अनाउंस कर लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश