July 3, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

बदरीनाथ : खतरे का निशान पार कर गई अलकनंदा नदी

Spread the love

एहतियातन तप्तकुंड को पुलिस-प्रशासन ने कराया खाली, यहां से छह फीट नीचे है अलकनंदा नदी का जलस्तर

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। बदरीनाथ धाम में अलकनंदा नदी का जलस्तर सोमवार को अपराह्न खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे नारद शिला और वारहशिला पानी में डूब गए, जबकि तप्तकुंड में छह फीट नीचे पानी पहुंचने से प्रशासन ने तप्तकुंड को खाली करा लिया है।

पूरे बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों को पुलिस ने माइक से अनाउंस कराकर अलर्ट कर दिया है। चमोली जिला प्रशासन के मुताबिक, ऊपरी क्षेत्रों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से कई दिनों से अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था। सोमवार एक जुलाई को अपराह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे बदरीनाथ धाम स्थित अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ने लगा।

इस बीच नदी का पानी तप्तकुंड के पास पहुंच कर बहने लगा। बताया जाता है कि सायं सात बजे तक तप्तकुंड से मात्र छह फीट नीचे अलकनंदा नदी का जलस्तर पहुंच गया था। सामान्य दिनों में नदी तप्तकुंड से करीब 15 फीट नीचे बहती है। अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पुलिस ने माइक से अनाउंस कर लोगों से नदी किनारे नहीं जाने की अपील की।

Loading

About The Author


Spread the love