भारी बारिश से हाईवे पर आया मलबा, देर शाम तक नहीं हटाया जा सका मलबा
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। शनिवार को देर शाम भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पागलनाले के पास अवरुद्ध हो गया है। हाईवे पर कई टन मलबा आ गया है। देर शाम तक जेसीबी से भी मलबे का नहीं हटाया जा सका था। इस दौरान हाईवे के दोनों ओर से फंसे 250 तीर्थ यात्रियों को समीप के होटलों में रुकवाया गया है।
भारी बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे कई जगह खस्ताहाल हो गया है। छिनका, पागलनाला, झड़कुला और जोशीमठ से आगे कई जगहों पर थोड़ी बारिश होने पर हाईवे आवाजाही के लिए बाधित हो जाता है। शनिवार को टंगणी क्षेत्र में शाम छह बजे के बाद भारी बारिश से पागलनाला उफना गया, जिससे भारी मात्रा में मलबा हाईवे पर आ गया।
सूचना पर एनएचआईडीसीएल की पौकलेंड और जेसीबी मशीनों को मौके पर भेजा गया। देर शाम तक भी मशीनें मलबा नहीं हटा सकी थीं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया, हाईवे को खोलने का काम जारी है। एनएचआईडीसीएल के एई राजेश मौर्य ने बताया, हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। हाईवे को खोलने का काम जारी है। देर रात तक हाईवे को सुचारू कर दिया जाएगा।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश