हरदोई के माधौगंज कस्बे की गल्ला मंडी में व्यापारी के साथ घटना
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरदोई। बुधवार को एक गल्ला व्यापारी की बाइक की डिकी तोड़कर पांच लाख सत्तर हजार रुपयों से भरा झोला चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
माधौगंज थाना क्षेत्र के पिलखना गांव के रहने वाले सुरेश पाल की गल्ला मंडी में रामचरण रोहन पाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से आढ़त की फर्म है। बुधवार को तड़के चार बजे वह गांव से मंडी स्थित दुकान पर पहुंचे थे। उनकी बाइक में पांच लाख 70 हजार रुपये से भरा एक झोला रखा था।बाइक खड़ी करने के बाद आढ़ती मूंगफली की खरीद फरोख्त करने लगे। इस दौरान किसानों को रुपये देने के लिए बेटे से बाइक की डिकी से झोला मंगवाया तो झोला नहीं था। झोला गायब देखकर सुरेश सकते में आ गए। किसी ने डिकी तोड़कर रुपयों भरा झोला पार कर दिया था। जानकारी पर बड़ी संख्या में व्यापारी भी एकत्र हो गए।
सूचना पर बिलग्राम सीओ सतेंद्र सिंह भी मंडी पहुंचे और जानकारी ली। माधौगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार भी फोर्स के साथ मंडी पहुंचे। बताया, तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया, मंडी के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश