एसपी सिटी ने साइबर ठगी का खुलासा किया, बिहार प्रांत से दोनों को पकड़ा
बेबाक दुनिया डेस्क
हरिद्वार। योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि संस्थान की फर्जी वेबसाइट बना साइबर ठगी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक नाबालिग है।
हरिद्वार पुलिस के मुताबिक, दोनों ने लंदन यूनाइटेड किंग्डम की आईडी से पतंजलि की वेबसाइट बनाई थी। दोनों ने 15 दिन में 16.3 लाख की ठगी की। आरोपियों ने रकम से दो मकान, दो गाड़ियां खरीदी। रविवार को मायापुर पुलिस चौकी में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने मामले खुलासा करते हुए बताया, दो अगस्त को बहादराबाद थाने में आचार्य रजनीश उर्फ स्वामी बजरंग देव निवासी पतंजलि योगपीठ ने मुकदमा दर्ज करा बताया था कि कुछ माह से पतंजलि में इलाज के नाम पर फर्जी बुकिंग, बीमारी से पीड़ितों से ठगी की जा रही है।
उन्होंने रिपोर्ट में यह भी लिखाया था कि इससे पतंजलि की छवि खराब हो रही है। सिंह के मुताबिक, एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम बनाकर जांच शुरू की गई। पुलिस ने 10 अगस्त को बिहार के नवादा के सोजाना से बुकिंग के लिए बने कॉल सेंटर से दोनों साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी के अनुसार, दोनों की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने भारी विरोध किया, लेकिन हरिद्वार पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर आ गई। दोनों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और पतंजलि में बुकिंग से संबंधित फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश