October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

बूढ़ाकेदार क्षेत्र में भटके 21 कांवड़ियों का एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

Spread the love

28 जुलाई की शाम बूढ़ाकेदार क्षेत्र में 21 कांवड़ियों का समूह गंगोत्री से लौटते समय रास्ता भटक गया था

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। रविवार को गंगोत्री धाम से लौटते समय शाम को बूढ़ाकेदार क्षेत्र में 21 कांवड़ियों का एक समूह रास्ता भटक गया। इस दौरान टिहरी जिले के कंट्रोल रूम की सूचना पर देर रात पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने भारी बारिश के बीच सोमवार की सुबह सभी कांवड़ियों को सुरक्षित निकाल लिया।

जानकारी के मुताबिक, एसडीआरएफ और पुलिस को रविवार की रात नौ बजे टिहरी जिले के कंट्रोल रूम से बूढ़ाकेदार क्षेत्र में 21 कांवड़ियों के रास्ता भटकने से फंसने की सूचना मिली। एसडीआरएफ के दरोगा दीपक जोशी ने बताया, उन्हें इस घटना की सूचना पहले से मिल गई थी और वे टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके थे।

इस बचाव अभियान में भारी बारिश के चलते पूर्व से ही तैनात एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने सभी 21 कांवड़ियों को दुर्गम पहाड़ी मार्ग और उफनाती नदी के किनारे से सोमवार सुबह सवा छह बजे सुरक्षित बाहर निकाला। कांवड़ियों का यह समूह, जिसमें 21 लोग शामिल थे, बूढ़ाकेदार से करीब तीन किमी दूर झाला नामक स्थान पर फंसा हुआ था। इलाके में सड़कों की हालत खराब होने से एसडीआरएफ टीम पैदल ही उस स्थान तक पहुंची।

इनका किया गया रेस्क्यू

आकाश कुमार, सोनू, सुमित कुमार, आकाश कुमार, मोहित कुमार, सचिन कुमार, संजय कुमार, सौरव कुमार, महेंद्र कुमार, परवेंद्र बबलू कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, विक्रम सिंह, मनीष, ललित कुमार, सुभाष, आशीष, भूपेंद्र और राजू।

Loading

About The Author


Spread the love