October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

ब्रह्म मुहूर्त में आदिबदरी के कपाट खुले

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। चमोली जिले में स्थित भगवान आदि बदरी मंदिर के कपाट सोमवार को मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा पाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खोल दिए गए।

आदि बदरी मंदिर के कपाट पौष माह में एक महीने के लिए बंद किए गए थे। सोमवार को सुबह साढ़े चार बजे पूजा पाठ और भगवान को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान मंदिर को करीब ढाई क्विंटल गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर के कपाट खुलने के वक्त कड़कड़ाती ठंड में भी श्रद्धालु मंदिर परिसर पर मौजूद थे।

आदिबदरी मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने सुबह आदिबदरी को सप्तसिंधु के जल से स्नान कराया फिर उनके सिर पर मुकुट पहनाने के बाद छत्र, पीत वस्त्र, फूलों और कुमकुम से श्रंगार किया गया। इसके साथ ही महाभिषेक समारोह के साथ सात दिवसीय शीतकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला भी शुरू हो गया है। उधर, कपाट खुलने पर सैकड़ों भक्तों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा।

Loading

About The Author


Spread the love