बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। चमोली जिले में स्थित भगवान आदि बदरी मंदिर के कपाट सोमवार को मकर संक्रांति के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा पाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद खोल दिए गए।
आदि बदरी मंदिर के कपाट पौष माह में एक महीने के लिए बंद किए गए थे। सोमवार को सुबह साढ़े चार बजे पूजा पाठ और भगवान को भोग लगाने के बाद श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खोल दिए गए। इस दौरान मंदिर को करीब ढाई क्विंटल गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। मंदिर के कपाट खुलने के वक्त कड़कड़ाती ठंड में भी श्रद्धालु मंदिर परिसर पर मौजूद थे।
आदिबदरी मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने सुबह आदिबदरी को सप्तसिंधु के जल से स्नान कराया फिर उनके सिर पर मुकुट पहनाने के बाद छत्र, पीत वस्त्र, फूलों और कुमकुम से श्रंगार किया गया। इसके साथ ही महाभिषेक समारोह के साथ सात दिवसीय शीतकालीन पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास मेला भी शुरू हो गया है। उधर, कपाट खुलने पर सैकड़ों भक्तों ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा।

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश