फाइनल में मलयेशिया को 4-3 से हराकर चैंपियन ट्रॉफी में कब्जा जमाया
बेबाक दुनिया डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हाकी टीम ने अपने जांबाज प्रदर्शन की बदौलत मैच के आखिरी 16 मिनट में पासा पलटते हुए मलयेशिया को हराकर चौथी बार एशियाई चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
जीत दिलाने वाला गोल आकाशदीप सिंह ने किया।
फाइनल में भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत, गुरजंट, जुगराज और आकाशदीप ने एक-एक गोल कर जीत दिलाई। भारत की जीत से मलयेशिया की पहली बार ट्रॉफी जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया। उधर, भारतीय टीम ने अपने अजेय सफर को जारी रखते हुए कुल 29 गोल किए।
भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में पहले क्वार्टर में एक-एक से मलयेशिया से बराबर रहने के बाद दूसरे क्वार्टर में दो गोल से पिछड़ गई थी। भारतीय टीम की वापसी कराते हुए कप्तान हरमनप्रीत और गुरजंट ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद आखिरी क्वार्टर में आकाशदीप ने अद्भुत फील्ड गोल कर टीम को जीत दिला दी।
उधर, भारतीय टीम के चैंपियन ट्रॉफी जीतने पर प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा, भारतीय पुरुष हाकी टीम को चैंपियंस ट्राफी जीतने पर बहुत बधाई। कहा, यह भारत की चौथी ट्रॉफी है और यह भारतीय खिलाड़ियों को प्रतिबद्धता और कड़े प्रशिक्षण का फल है। कहा, भारतीय खिलाड़ियों के अद्भुत प्रदर्शन ने पूरे देशवासियों को गौरवान्वित कर दिया है। कहा, भविष्य के लिए हमारे खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश