बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के चमोली जिले के नंदप्रयाग के पास एक गांव के बुजुर्ग पर बृहस्पतिवार को सुबह भालू ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल से हेली एंबुलेंस के जरिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
भालू के हमले से बुजुर्ग की एक आंख भी निकल गई है। सुबह करीब छह बजे ग्राम पंचायत चोपड़ाकोट के हेंण गांव निवासी साठ वर्षीय दयाराम पुरोहित हिम ऊर्जा की जल विद्युत परियोजना से रात्रि ड्यूटी कर घर जा रहे थे। इसी दौरान सुब्योल गदेरे के पास भालू ने हमला कर दिया। दयाराम के चिल्लाने की आवाज सुनकर चमतोली के ग्रामीण पहुंचे और मशक्कत के बाद जंगल में खदेड़ा।
भालू ने दयाराम के चेहरे और सिर पर हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। भालू के हमले से उनकी एक आंख भी बाहर निकल गई। ग्रामीणों ने उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला प्रशासन ने घायल को हेली एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेज दिया।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश