January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

मलबे में दबी कार से मिले पांच शव

Spread the love

गौरीकुंड हाईवे पर ब्रहस्पतिवार को हुए भूस्खलन के मलबे में दब गई थी कार
पहचानपत्र से शिनाख्त, चार गुजरात के और एक कार चालक हरिद्वार निवासी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले में 10 दिन के अंदर दूसरे बड़े हादसे में मलबे में दबी एक कार के अंदर से गुजरात के रहने वाले चार तीर्थयात्रियों और हरिद्वार निवासी कार चालक के शव शुक्रवार की शाम एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने मलबा साफ करते समय बरामद किए हैं।
ज्ञात हो कि रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को तरसाली में हुए भारी भूस्खलन हुआ था और भारी मात्रा में मलबा और पत्थर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई घंटे यातायात के लिए बाधित हो गया था।
स्थानीय जिला-पुलिस प्रशासन शुक्रवार को दूसरे दिन भी मार्ग पर यातायात सुचारू करने के लिए सुबह से ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों के साथ जेसीबी के जरिए मलबा साफ करने और सड़क से बड़े-बड़े पत्थर हटाने के काम में लग गया था। शाम पांच बजे के आसपास मलबे में दबी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई।
मलबा साफ कर रहे जवानों ने भूस्खलन प्रभावित पूरे क्षेत्र में रेस्क्यू चलाते हुए काफी मशक्कत के बाद कार को मलबे से बाहर निकाला। इस दौरान कार के अंदर से पांच लोगों के शव मिले। शवों से मिले पहचानपत्र से सभी मृतकों की शिनाख्त हुई, जिनमें चार तीर्थयात्री गुजरात प्रांत के रहने वाले और कार चालक निवासी हरिद्वार के रूप में की गई है।
पुलिस के अनुसार, पहले एक शव के पास से मिले पहचानपत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त गुजरात निवासी जिगर आर देसाई के रूप में की गई। इसके बाद अन्य शवों की शिनाख्त हुई, जिसमें गुजरात के ही रहने वाले महेश देसाई, दिव्यांश पारिख, मनीष कुमार और उत्तराखंड के हरिद्वार निवासी कार चालक मिंटू कुमार के रूप में की गई है।
उधर, लगातार जारी भारी बारिश के चलते पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन की वजह से जगह-जगह मलबा और बोल्डर आने से लोगों की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग का काफी बड़ा हिस्सा ध्वस्त होने से शुक्रवार को दूसरे दिन भी यातायात बहाल करने में कर्मियों को सफलता नहीं मिली थी।

Loading

About The Author


Spread the love