January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

woman unconscious falling on ground on black background in white tone with shadow edge

महिला की हत्या कर शव घर के पीछे फेंका

Spread the love

शव के पास खून से सनी सब्बल मिली, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
बेबाक दुनिया ब्यूरो
जालौन। जिले के कोंच थाना क्षेत्र में सोमवार की दोपहर अधेड़ महिला की हत्या कर शव उसके घर के पीछे फेंक दिया गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट ने जांच कर साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव के पास ही खून से सना सब्बल बरामद कर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
अधेड़ महिला की हत्या की सूचना पर एसपी, एएसपी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। मिली जानकारी के अनुसार, नदीगांव थाना क्षेत्र के बावली गांव की जाना देवी (50) का सोमवार की दोपहर रक्त रंजित शव उसी के कच्चे घर के पीछे पड़ा मिला। परिजनों ने जब शव पड़ा देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को खून से सनी लोहे की एक सब्बल मिली है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जाना देवी के पति ओमकार की करीब 20 वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पति की मौत के कुछ वर्षों बाद जाना अपने देवर लाल सिंह के साथ रहने लगी थी।
पुलिस ने बताया, देवर की पत्नी की मौत करीब 10 वर्ष पूर्व बीमारी से हो गई थी। जाना के ओमकार से दो बेटे और एक बेटी हैं। दोनों बेटे बाहर रहकर काम करते हैं, जबकि बेटी की शादी गई है। जाना और देवर लाल सिंह की पत्नी देवरानी-जेठानी होने के साथ रिश्ते में सगी बहनें भी थीं।
उधर, महिला की हत्या की जानकारी पर एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी असीम चौधरी गांव पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। एएसपी ने बताया, मामले में गांव के ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Loading

About The Author


Spread the love