January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

मांग नहीं मानी तो कल से बेमियादी बाजार बंदी

Spread the love

विस्थापन नीति स्पष्ट करने की मांग को लेकर बंद रहा बदरीनाथ बाजार
संघर्ष समिति, व्यापार संघ के आह्वान पर व्यापारियों ने बंद रखीं अपनी दुकानें
बेबाक दुनिया डेस्क
गोपेश्वर। विस्थापन नीति स्पष्ट करने की मांग को लेकर व्यापार संघ और बदरीनाथ मास्टर प्लान संघर्ष समिति ने मांग नहीं मानने पर 14 अगस्त से बेमियादी बाजार बंदी की चेतावनी शासन-प्रशासन को दे दी है।
बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत विस्थापन नीति को स्पष्ट करने की मांग को लेकर शनिवार को प्रभावितों ने धाम में बाजार बंद रखा। बाजार बंद रहने से यात्रियों को जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं मास्टर प्लान संघर्ष समिति ने 14 अगस्त से बदरीनाथ धाम में आमरण अनशन शुरू कर बेमियादी बाजार बंद करने का एलान किया है। धाम में मास्टर प्लान से प्रभावित पंडा पुरोहित, व्यापारी और स्थानीय लोग कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।
शनिवार को संघर्ष समिति और व्यापार संघ के एलान पर धाम में बाजार पूरी तरह से बंद रहा। इस मौके पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष जमुना प्रसाद रवानी और व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद नवानी ने कहा, सरकार और स्थानीय प्रशासन धाम में मास्टर प्लान से प्रभावित लोगों के लिए विस्थापन नीति को स्पष्ट करे। आरोप लगाया कि अब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन मांग को अनसुना करता है तो 14 अगस्त से आमरण अनशन के साथ बदरीनाथ बाजार को बंद बेमियादी तौर पर बंद करा दिया जाएगा।
वहीं, मास्टर प्लान से प्रभावित महेश डिमरी, विनोद डिमरी, प्रताप सिंह, दिनकर बाबुलकर, मोनू पाल आदि का कहना है कि उन्हें पता तो चलना चाहिए कि प्रभावितों के लिए सरकार क्या कर रही है।

Loading

About The Author


Spread the love