करीब आठ दिन पूर्व मां की मौत हुई थी, इससे युवक काफी आहत था
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरदोई। करीब आठ दिन पूर्व मां की मौत से दुखी मजदूरी करने वाले युवक ने मां की ही साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बेनीगंज कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कमराबाद गांव
निवासी अनूप (20) पंजाब के लुधियाना में मजदूरी करता था। 23 जुलाई को उसकी मां खिलौनी देवी की मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद वह गांव आया था और गुमशुम रहने लगा था। रविवार की रात शौच जाने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने तलाश की तो उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से मां की साड़ी से लटकता मिला। पुलिस के मुताबिक, युवक अपनी मां की मौत के बाद से काफी आहत था, इसी के चलते उसने खुदकुशी की है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।