सोमवार की रात डंपर से टकरा गई थी युवकों की तेज रफ्तार बाइक
मौके पर पहुंचे परिजनों का हंगामा, सड़क जाम, पुलिस के साथ धक्कामुक्की
बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। उन्नाव जिले के पुरवा-उन्नाव मार्ग पर सोमवार की रात गिट्टी लदे डंपर से तेज रफ्तार बाइक टकराने से तीन दोस्तों की मौत हो गई। डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला।
पुरवा कोतवाली पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची और दो शवों को गाड़ी में डाल दिया, लेकिन तीसरे युवक के शव को उठाने के दौरान परिजन पहुंच गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने किसी तरह समझाकर तीसरे शव को भी पोस्टमार्टम के लिए वाहन में डाल लिया। इसके बाद परिजन फिर आक्रोशित हो गए और शव लदे वाहन के आगे सड़क पर लेट गए।
मिली जानकारी के अनुसार, अचलगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी नन्हकू यादव का बेटा सरवन (27) अपने दोस्त पप्पू (26) और हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव गौरी सलोनपुर अंकित (24) के साथ बाइक से सोमवार की शाम सात बजे पुरवा स्थित मोबाइल दुकान पर आए थे।
रात करीब सवा आठ बजे तीनों बाइक से घर जा रहे थे। बाइक सरवन चला रहा था। खरगीखेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक गिट्टी लदे डंपर से टकरा गई। हादसे के दौरान बाइक सवार किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे तीनों के सिर पर गंभीर चोंट आई और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर सीओ दीपक सिंह तीन थानों दही, असोहा व मौरावां की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इस बीच खफा भीड़ ने पुरवा कोतवाल सुरेश सिंह से भी हाथापाई करने की कोशिश की। कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया, बाइक सवार सड़क पर बाइक लहराकर चला रहे थे, इसके अलावा बाइक की रफ्तार भी बहुत तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सड़क पर लहराकर बाइक चला रहे थे।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।