May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

राजधानी में नौ स्थानों पर बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट

Spread the love

बेबाक ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी दून में जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों और अन्य वाहनों को चार्ज करने के लिए नौ स्थानों पर चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे।

देहरादून के डीएम सविन बंसल और नगर निगम अफसरों की बैठक में इन जगहों का चुनाव किया गया। सबसे पहले शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के बारे में प्रजेंटेशन दिया गया। बैठक के बाद डीएम ने बताया, शहर में चयनित स्थानों पर फास्ट चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे, जिनमें प्रति वाहन चार्ज करने के लिए 45 से 50 मिनट का समय लगेगा। एक प्वाइंट पर अधिकतम दो वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा।

बताया, इन चार्जिंग प्वाइंट को इस्तेमाल करने के इच्छुक व्यक्ति एप से यह पता कर सकेंगे कि किस सेंटर पर चार्जिंग स्लॉट खाली है। बैठक में नगर आयुक्त, गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उपजिलाधिकारी सदर हरि गिरि, गोपाल राम बिनवाल, अनुज, सीओ ट्रैफिक, डीसी उनियाल, बीएस असवाल आदि मौजूद रहे।

यहां बनेंगे चार्जिंग प्वाइंट

पेटल पार्क के सामने घंटाघर के निकट, गांधी पार्क के निकट, पैसेफिक हिल्स, राजपुर रोड के निकट, आईटी पार्क के निकट, महाराणा प्रताप चौक के निकट, आईएसबीटी के निकट, बल्लूपुर चौक के निकट, रिस्पना पुल, आईएसबीटी रोड, विधानसभा के निकट, अजबपुर फ्लोईओवर और मॉल ऑफ देहरादून के निकट।

Loading

About The Author


Spread the love