January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

राजधानी में रविवार रात बारिश से सड़कें तालाब बनीं

Spread the love

दोपहर से शुरू झमाझम बारिश का दौर तड़के साढ़े चार बजे के बाद भी जारी रहा
सड़कों में बहने लगी नदी, देर रात घर जाने वालों को हुई सबसे ज्यादा परेशानी
चमोली जिले की थराली तहसील में रात साढ़े सात बजे से शुरू बारिश देर रात तक जारी

बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। पूरे जिले में जहां रविवार सुबह से मौसम खराब था और दोपहर बाद से तेज बारिश का जो दौर शुरू हुआ, वह सोमवार तड़के साढ़े चार बजे के बाद तक जारी रहा। तेज बारिश से राजधानी की सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। वहीं, चमोली जिले के थराली तहसील में रात साढ़े सात बजे से भारी बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह देर रात तक अनवरत जारी था।
वैसे तो पूरे उत्तराखंड में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ था और उसी हिसाब से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर सुबह से ही शुरू हो गया था, जो देर रात तक और भी विकराल रूप धारण कर गया। राजधानी देहरादून में दोपहर बाद जो बारिश का दौर शुरू हुआ, वह देर रात तीन बजे तक अनवरत जारी था।
राजधानी में भारी बारिश के चलते सभी सड़कें जहां लबालब उफनाने लगीं, वहीं गली-मोहल्लों की सड़कें दिखाई भी नहीं पड़ रही थी। उधर, चमोली के थराली तहसील क्षेत्र में पिंडर नदी की सहायक प्राणमती नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिससे पिंडर नदी का बहाव आंशिक रुक गया झील बनने लगी है।
इसे देखते हुए चमोली जिला पुलिस ने नदी के किनारे रहने वाले थराली, नारायणबगड़, कर्णप्रयाग और इनके नीचे बसे लोगों को अलर्ट रहने के साथ ही सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
पुलिस के मुताबिक, पिंडर नदी का बहाव अब धीरे-धीरे तेज हो रहा है और कभी भी बढ़ सकता है।
साथ ही लगातार हो रही बारिश से नंदाकिनी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। नंदाकिनी नंदा घुंघटी/होमकुंड से निकलती है और नंदप्रयाग में अलकनंदा नदी संग मिलती है। इस बाबत चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अफसर नंदकिशोर जोशी ने पिंडर और नंदाकिनी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश को देखते हुए चमोली, कर्णप्रयाग और थराली प्रशासन अलर्ट है। ज्ञात हो कि 2013 की आपदा में पिंडर नदी थराली और नारायणबगड़ में कहर बरपा चुकी है।

Loading

About The Author


Spread the love