October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

राष्ट्रीय खेल: पार्थ ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण

Spread the love

पार्थ माने विश्व जूनियर चैंपियन भी हैं, महाराष्ट्र के रुद्रांक्ष को रजत और सर्विसेज के किरन जाधव को मिला कांस्य

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में महाराष्ट्र के विश्व जूनियर चैंपियन पार्थ माने ने त्रिशूल शूटिंग रेंज में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में सोने पर निशाना साधा।

वहीं, महाराष्ट्र के ही रुद्रांक्ष पाटिल ने रजत पदक अपने नाम किया, जबकि सर्विसेज की ओर से खेल रहे किरन जाधव ने कांस्य पदक जीता। 17 वर्षीय पार्थ ने फाइनल के दौरान केवल एक सीरीज को छोड़ शुरू से ही बढ़त बनाए रखी। अनुभवी निशानेबाजों की मौजूदगी के बावजूद पार्थ ने अपने धैर्य को बनाए रखा। 12वें और 14वें शॉट में 9.9 और 10.0 स्कोर करने के बाद अगले 10 शॉट्स में से छह में 10.7 या उससे अधिक अंक अर्जित किए।

जब 20 शॉट्स के बाद रुद्रांक्ष पाटिल ने 0.6 अंकों के अंतर से चुनौती दी, तो पार्थ ने दबाव में संयम दिखाया। रुद्रांक्ष पाटिल ने अपने आखिरी चार शॉट्स में 42.2 अंक हासिल किए, लेकिन पार्थ माने ने 42.4 अंकों के साथ प्रतिक्रिया दी, जिसमें 10.8 और 10.7 के प्रभावशाली शॉट्स शामिल थे। पार्थ की निशानेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 252.6 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता, जो पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले स्कोर से 0.4 अंक अधिक था।

वहीं, रुद्रांक्ष पाटिल ने भी दबाव के क्षणों में अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। रुद्रांक्ष ने स्वीकार किया कि चौथे स्थान पर रहने का विचार मन में आया था, लेकिन अपने ध्यान को केंद्रित रखते हुए प्रत्येक शॉट को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया। पंजाब के अर्जुन बबूता 10.4 स्कोर से चौथे स्थान पर रहे। वहीं, चौथे स्थान पर चल रहे किरन जाधव ने 20वें शॉट में दबाव में 10.8 अंक हासिल कर पेरिस 2024 ओलंपियन को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीता।

बैडमिंटन में इशारानी ने स्नेहा को हराया

38वें राष्ट्रीय खेलों में बैडमिंटन चैंपियनशिप में असम की इशारानी बरुवा ने महिला एकल मुकाबले में उत्तराखंड की स्नेहा राजावत को सीधे सेटों में हराकर जीत दर्ज की। बरुवा ने पहला सेट 21-10 और दूसरा सेट 21-8 से जीता।

Loading

About The Author


Spread the love