आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी के खिलाफ चल रही थी विभागीय जांच
शासन के फैसले के बाद अब सैनी की प्रोन्नति का रास्ता भी हुआ साफ
बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। बहुचर्चित श्रवण साहू हत्याकांड में सीबीआई की संस्तुति के बाद राजधानी की तत्कालीन एसएसपी और वर्तमान में एनएसजी के डीआईजी मंजिल सैनी के खिलाफ चल रही विभागीय जांच को शासन ने समाप्त कर दिया है। गृह विभाग ने इसकी पुष्टि की है। शासन के फैसले के बाद अब मंजिल के प्रोन्नति का भी रास्ता साफ हो गया है।
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी मंजिल सैनी के खिलाफ चल रही जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद जहां उनको बड़ी राहत मिली है, वहीं प्रोन्नति का रास्ता भी साफ हो गया है। गौरतलब हो कि श्रवण साहू हत्याकांड में मंजिल सैनी पर साहू के परिजनों ने आरोप लगाया था कि कई बार गुहार लगाने के बावजूद उन्होंने साहू को पुलिस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई थी। हत्याकांड की सीबीआई जांच के दौरान तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी और जिलाधिकारी गौरी शंकर प्रियदर्शी के खिलाफ सीबीआई ने विभागीय जांच की सिफारिश की थी।
शासन ने जांच की बागडोर एडीजी इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप को देते हुए दो सदस्यीय समिति बनाई थी। राज्य सरकार द्वारा गठित समिति ने कई लोगों के बयान दर्ज करते हुए पाया था कि पुलिस कप्तान ने सुरक्षा देने को कहा था। इस रिपोर्ट के बाद शासन ने विभागीय जांच खत्म कर दी।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।