केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को 588 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी बोले, यह नया उत्तर प्रदेश है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर और महाकुंभ के जरिये विकास का दे रहा है संदेश
बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने में सफलता पाई है। देश को विश्वगुरु बनाना है तो इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान देना होगा, बिना इसके कोई भी प्रदेश विकास नहीं कर सकता है।

उपरोक्त बात शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में दो फ्लाईओवर का उद्घाटन और 588 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कही। सीएम योगी की प्रशंसा करते हुए कहा, व्यापारी उन्हीं प्रदेशों में निवेश करता है, जहां सड़कें अच्छी हों। कानून व्यवस्था अच्छी हो और उनकी लॉजिस्टिक की कीमत कम हो।
कहा, जब लॉजिस्टिक की कीमत कम होगी तो प्रदेश में निवेश होगा। कहा, अमेरिका में 12 फीसदी, चीन में आठ फीसदी और भारत की लॉजिस्टिक कास्ट 16 फीसदी है। कहा, अमेरिका और चीन के मुकाबले भारत में लॉजिस्टिक की कीमत काफी ज्यादा है। कहा, कोशिश है कि यह सिंगल डिजिट में आए, जिससे देश और प्रदेश में निवेश बढ़े। इससे डेढ़ गुणा जीडीपी बढ़ेगी।
कहा, अमेरिका की सड़कें अच्छी हुईं, इसलिए अमेरिका धनी बना। हमारा रोड नेटवर्क अमेरिका के आगे निकल गया। कहा, अगले दो वर्षों में उत्तर प्रदेश में ट्रेड डेढ़ गुणा बढ़ेगा। कहा, अब देश का किसान हाइड्रोजनदाता बनेगा। अगले चार माह के अंदर कानपुर लखनऊ हाईवे का शुभारंभ करेंगे। अगले 10 साल तक कानपुर-लखनऊ हाईवे पर गड्ढे नहीं होंगे।
इससे पूर्व रक्षा मंत्री राजनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री योगी ने 270 करोड़ रुपये की लागत से बना इंदिरा नगर सेक्टर 25 से खुर्रमनगर-कल्याणपुर फ्लाईओवर (तीन किमी) और 170 करोड़ की लागत से बना पॉलिटेक्निक से मुंशी पुलिया चौराहा फ्लाईओवर (दो किमी) का उद्घाटन किया। गडकरी ने अपने एक्स पर पोस्ट कर बताया, आगरा-अलीगढ़ पैकेज-1, 2 के लिए 31 करोड़ की लागत से 65 किमी मार्ग को मंजूरी दी। बदायूं-बरेली पैकेज-4 को 2100 करोड़ की लागत से 39 किमी मार्ग को मंजूरी दी गई।
योगी-गडकरी का यूपी और लखनऊ के विकास में योगदान : राजनाथ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, लखनऊ में और यूपी में जो भी विकास हो पाया है उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का योगदान है। यही कारण है कि आज लखनऊ सहित पूरे प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट लग रहे हैं। रक्षामंत्री ने योगी और गडकरी के योगदान के लिए मौजूद लोगों से खड़े होकर एक मिनट तक तालियां बजाने का आह्वान किया। उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री द्वारा लखनऊ के लिए मंजूर प्रोजेक्ट का उल्लेख किया। कहा, लखनऊवासियों को चारबाग से बसंत कुंज तक 11 किमी से ज्यादा लंबे मेट्रो रेल परियोजना की जल्द सौगात मिलने जा रही है। इसके बाद लखनऊ को जाम से मुक्ति मिलेगी।

महाकुंभ से अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ का लाभ : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हुआ था। आज एक महीने बाद महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया है। यह नया उत्तर प्रदेश है जो कि इंफ्रास्ट्रक्चर और महाकुंभ के जरिये विकास का संदेश दे रहा है। महाकुंभ के बहाने लोगों को दबी धार्मिक भावनाओं को अभिव्यक्त करने का मौका दिया है। महाकुंभ से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपये का लाभ होगा। इस दौरान सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की जमकर तारीफ की। इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे।

राजधानी में जल्द शुरू होगी हवा में चलने वाली बस सेवा
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एलान किया कि राजधानी लखनऊ में जल्द हवा में चलने वाली बस सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि लखनऊ में हवा में चलने वाली बस सेवा की शुरुआत करना चाहता हूं। इसके लिए आपसे पैसे नहीं चाहिए। कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में हवा बस का प्रेजेंटेशन देखने जरूर आएं।

इन बाईपास के निर्माण को मंजूरी
बताया, रायबरेली-जौनपुर मार्ग में 1300 करोड़ की लागत से लालगंज, अजहरा, मोहनगंज और रानीगंज में ग्रीनफील्ड बाईपास निर्माण, बरेली में 1100 करोड़ की लागत से 29 किमी बाईपास निर्माण, कोदरकूट से बेला तक 920 करोड़ की लागत से 26 किमी फोरलेन, मुंगराबादशहापुर में 200 करोड़ की लागत से टू-लेन बाईपास को मंजूरी दी गई है। साथ ही सीआरआईएफ के तहत प्रदेश में 1,000 करोड़ के प्रस्ताव मंजूर किए गए है, जिनमें लखनऊ क्षेत्र के चार प्रस्ताव है। सेतुबंधन योजना के तहत आरओबी के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।



More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश