October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

लोस अध्यक्ष से मिलीं विधानसभा अध्यक्ष

Spread the love

नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भेंट कर बधाई दी

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को सायं नई दिल्ली में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भेंट कर उन्हें लोस अध्यक्ष के रूप में दूसरे कार्यकाल की बधाई और शुभकामनाएं दी।

खंडूड़ी ने ओम बिड़ला को 18वीं लोस के स्पीकर के रूप में चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा, यह ऐतिहासित क्षण है। कहा, 17वीं लोस में उनकी अध्यक्षता में कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य हुए, जिन्हें सदैव संसदीय इतिहास में याद रखा जाएगा। कहा, अब 18वीं लोस में भी ओम बिड़ला की अध्यक्षता के दौरान देश को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ऐतिहासिक कदमों को मजबूती मिलेगी।

कहा, इस लोकसभा से देश के 140 करोड़ लोगों की उम्मीदें और आकांक्षाएं बहुत हैं, जिन्हें पूरा करने में ओम बिड़ला सक्षम होंगे ऐसा उनका अटल विश्वास है। कहा, इस कार्यकाल में भी बिड़ला के अनुभव से सदन का गौरव उत्तरोत्तर बढ़ेगा और लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलने के साथ संसदीय मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचा जाएगा।

Loading

About The Author


Spread the love