May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

वर्ष 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत तैयार : शाह

Spread the love

उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के समापन पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने प्रतियोगिता में प्रथम आए तीन स्थान प्राप्त करने वाले सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को सम्मानित किया।

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून/हल्द्वानी। भारत वर्ष 2036 में होने वाले ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं। 2036 में ओलंपिक के अंदर उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मेडल लाकर भारत के तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।

उपरोक्त बात देश के गृह मंत्री अमित शाह ने हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार में 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने समापन की घोषणा की और राष्ट्रीय खेल के ध्वज को उतारकर 39वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा को सौंपा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने नेशनल गेम्स में अव्वल आए सर्विसेज, दूसरे स्थान पर रहे महाराष्ट्र और तृतीय पायदान पर रहे हरियाणा को सम्मानित किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

गृह मंत्री ने कहा, खेलो इंडिया के मार्फत उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य ने इतने बड़े खेल आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया है। इस राज्य से अब फिर राष्ट्रीय खेल का आयोजन एक पहाड़ी राज्य में जा रहा है। कहा, वर्ष 2036 में ओलंपिक के अंदर उत्तराखंड के खिलाड़ी भी मेडल लाकर भारत के तिरंगे का मान बढ़ाएंगे। कहा, मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश को राष्ट्रीय खेलों के नक्शे पर 25वें स्थान से सातवें स्थान पर लाने का कार्य किया है। प्रदेश के विजेता खिलाड़ियों ने देवभूमि को खेल भूमि बनाया है।

कहा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पूरे देश में उत्तराखंड की तारीफ हो रही है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, हार और जीत का खेल से मतलब नहीं है। जीत का जज्बा और हार से निराश न होना, ये खेल का संदेश है। कहा, खिलाड़ियों ने कई नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय खेलों में भी भारत के लिए पदक की उम्मीद जगी है। शाह ने मेघालय के सीएम को आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

गृह मंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के वातावरण में सकारात्मक बदलाव आया है। कहा, पीएम ने फिट इंडिया और खेलो इंडिया से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया है। आज हर खिलाड़ी प्रधानमंत्री मोदी को खेल मित्र के रूप में मानता है। कहा, वर्ष 2014 में खेल बजट 800 करोड़ था, जो 2025-26 में 3800 करोड़ तक पहुंच गया है। देश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और जीतने की भूख में बढ़ोतरी हुई है।

केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया ने खेलों के शानदार आयोजन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी। कहा, राष्ट्रीय खेलों के आयोजना के बाद देवभूमि उत्तराखंड खेलभूमि भी बन गई है। उन्होंने पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा, सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

उत्तराखंड में नई उम्मीदों, नई संभावनाओं की नई शुरुआत : सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और समापन पर गृहमंत्री अमित शाह का सानिध्य प्राप्त हुआ। कहा, राष्ट्रीय खेलों को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया गया। यूसीसी का जिक्र करते हुए कहा, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह अमित शाम के मार्गदर्शन की वजह से उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो पाया और उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय खेल भी हुए।

शाह ने पुलवामा शहीदों को किया याद

नेशनल गेम्स के समापन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज एवं पुलवामा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, जवानों की शहादत ने देश को सुरक्षित किया है। जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर करारा जवाब दिया। इसी कारण पूरी दुनिया का भारत के प्रति नजरिया बदला है। कहा, इससे दुश्मनों को साफ संदेश गया कि भारत की सेना और सीमा से कभी खिलवाड़ नहीं करना है।

24 स्वर्ण पदकों के साथ उत्तराखंड को रिकॉर्ड 103 पदक

38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड ने 24 स्वर्ण पदकों के साथ रिकॉर्ड 103 पदक अर्जित किए। 16 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने 35 खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर 448 स्वर्ण, 448 रजत और 594 कांस्य पदक जीते। कई खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड स्थापित किए गए। पहली बार योग और मलखंभ जैसे देश के पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया।

ये रहे मौजूद

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, राज्यसभा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, नैनीताल सांसद अजय भट्ट आदि।

Loading

About The Author


Spread the love