May 20, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

विकसित भारत की कल्पना के मुताबिक सधा हुआ बजट : डॉ धस्माना

Spread the love

प्रधानमंत्री का देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य है, उस दिशा में बजट महत्वपूर्ण

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। स्वामी राम हिमालयन विवि जौलीग्रांट के अध्यक्ष व भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा, बजट समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना के लिए अच्छा और सधा हुआ है। प्रधानमंत्री का देश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो लक्ष्य है उस दिशा में महत्वपूर्ण बजट है।

कहा, यह बजट सभी वर्गाें के कल्याण और युवा और नारी शक्ति सशक्तिकरण समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और देश के संपूर्ण विकास की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई बड़े एलान किए गए हैं। सरकार ने कैंसर मरीजों के इलाज को सुलभ बनाने को हर जिला अस्पताल में कैंसर डे केयर सेंटर खोलने की घोषणा की है।

इसके अलावा, पांच वर्षों में देशभर में 75,000 नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी, जिससे स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और डॉक्टरों की कमी को दूर किया जा सकेगा। कहा, इसके अलावा 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह ड्यूटी टैक्स खत्म करने के साथ छह जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पांच प्रतिशत करना सराहनीय है। कहा, शिक्षा में एआई की घोषणा बजट में वित्त मंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर बड़ा एलान किया है।

उन्होंने शिक्षा में एआई को बढ़ावा देने को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का प्रस्ताव दिया है और इसके लिए 500 करोड़ आवंटित किए हैं, जो इस क्षेत्र में संभावनाओं को दर्शाता है। कहा, अनुसंधान, विकास व नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बीच हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जो नए विचारों को प्रोत्साहित करने और तकनीकी प्रगति में सुधार करेगा। कहा, सूक्ष्म, लघु, मध्य उद्योग, सूक्ष्म, लघु माध्यम उद्योगों के लिए लोन गारंटी कवर पांच करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ किया।

कहा, 1.5 लाख करोड़ तक का कर्ज मिलेगा। स्टार्टअप के लिए लोन अमाउंट 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये किया जाएगा। गारंटी फीस में भी कम की जाएगी। कहा, 50 पर्यटन स्थलों को राज्यों की भागीदारी से विकसित किया जाएगा। रोजगार प्रेरित विकास को कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित होंगे। होम स्टे के लिए मुद्रा ऋण, यात्रा और संपर्क में सुधार करना, चिकित्सा पर्यटन और स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा दिया जाएगा।

Loading

About The Author


Spread the love