May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

सीडीएस ने सीएम से की भेंट, दो पुस्तकों का किया विमोचन

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) अनिल चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून विधानसभा में शिष्टाचार भेंट की।

इस मौके पर दोनों के बीच सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उधर, क्लेमेनटाउन स्थित रणजीत सभागार में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने दो पुस्तकों शालिनी और बियोंड द बेटलफील्ड का विमोचन भी किया। उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।

उधर, सीएम से शिष्टाचार भेंट के दौरान सीडीएस चौहान ने सेना द्वारा राज्य में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड सैन्यभूमि है। सरकार युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर देने और राज्य की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Loading

About The Author


Spread the love