बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) अनिल चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून विधानसभा में शिष्टाचार भेंट की।

इस मौके पर दोनों के बीच सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उधर, क्लेमेनटाउन स्थित रणजीत सभागार में सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने दो पुस्तकों शालिनी और बियोंड द बेटलफील्ड का विमोचन भी किया। उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।

उधर, सीएम से शिष्टाचार भेंट के दौरान सीडीएस चौहान ने सेना द्वारा राज्य में आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तराखंड सैन्यभूमि है। सरकार युवाओं को रक्षा क्षेत्र में अधिक अवसर देने और राज्य की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश