May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

सेना के जांबाजों ने 24 सौ फीट की ऊंचाई से लगाई जंप

Spread the love

टिहरी डैम की झील में खड़ी बोटों में सभी पैराट्रूपर्स उतारे सुरक्षित

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। भारतीय सेना की पैराशूट ब्रिगेड ने टिहरी डैम की झील में विशेष प्रशिक्षण अभ्यास किया। इस दौरान सेना के पैराट्रूपर्स ने 24 सौ फीट की ऊंचाई से एयर क्राप्ट सी-130 से जंप लगाकर झील में सुरक्षित उतरे।

टिहरी झील में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के बीच सेना के जांबाजों ने झील में पैराशूट से उतरने के साथ ही डाइविंग और पैरामोटर्स में भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया। 42 वर्ग किमी में फैली टिहरी बांध की झील पर्यटन और साहसिक खेलों की पसंदीदा जगह बनती जा रही है। वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां आयोजित करने के बाद तीन फरवरी से यहां 38वें राष्ट्रीय खेलो की रोइंग और कैनोइंग-कयाकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

इसकी तैयारियों के बीच भारतीय सेना के पैराशूट बिग्रेड ने विशेष प्रशिक्षण अभ्यास किया। अभ्यास में शामिल 30 पैराट्रूपर्स ने अलग-अलग समय में 24 सौ फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एयर क्राप्ट से पानी में पैराशूट जंप किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने सेना के जांबाजों का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।

Loading

About The Author


Spread the love