नजीबाबाद रोडवेज की थी बस, शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। देहरादून-दिल्ली हाईवे पर हरिद्वार जिले के कनखल थाना क्षेत्र के एक होटल के पास यूपी रोडवेज की नजीबाबाद डिपो की 57 यात्रियों से भरी बस एक स्कूटी सवार को बचाने में बेकाबू होकर पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। बस सवार सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
पुलिस के मुताबिक, नजीबाबाद डिपो की बस यात्रियों को लेकर हरिद्वार आ रही थी। कनखल थाना क्षेत्र के एक होटल के पास अचानक एक स्कूटी सवार आ गया, जिसको बचाने में बस डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई और बस में सवार यात्री घायल हो गए हैं। बस पलटने की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक राकेश रावत भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
इस बाबत कनखल थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और सभी को अस्पताल भेजा गया है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश