May 21, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

हरिद्वार की कालोनी में गजराज, मसूरी में गुलदार का शावक… दहशत

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार के मिस्सरपुर क्षेत्र की एक कालोनी में लगातार शाम के समय जंगली हाथियों की धमाचौकड़ी से लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया है, वहीं राजधानी दून के पहाड़ों की रानी मसूरी में शुक्रवार शाम गुलदार के शावक के दिखाई पड़ने से लोगों में खौफ पैदा हो गया।

धर्मनगरी हरिद्वार के मिस्सरपुर क्षेत्र में राजाजी पार्क से निकलकर जंगली हाथियों के कालोनी और मानव बस्ती में लगातार आवाजाही से लोगों में खौफ का वातावरण बन गया है। इधर, लगातार तीन-चार दिन से हाथियों की चहल कदमी शिव विहार और शीतला विहार कॉलोनी में हो रही है। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे जंगल से हाथी आ धमका, जिससे कॉलोनी में भगदड़ मच गई।

इस दौरान किसी ने हाथों के मूवमेंट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया कॉलोनी में हाथी के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यहां पर हाथी के आने का ये पहला मामला नहीं है। यहां अक्सर हाथी आते रहते हैं। वन रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि कई दिनों से मिस्सरपुर व उसके आसपास काॅलोनियों में हाथी आ रहे हैं। इसको देखते हुए वनकर्मियों की टीम को गश्त करने को कहा गया है और वनकर्मी लगातार गश्त भी कर रहे हैं।

उधर, शुक्रवार को देर शाम देहरादून जिले के मसूरी शहर के कुलड़ी क्षेत्र के हीरा भवन के पास गुलदार का शावक दिखाई देने से हड़कंप मच गया। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार के शावक लगातार दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, हीरा भवन के पास शुक्रवार को देर शाम गुलदार का एक शावक दिखाई दिया। लोगों के शोर मचाने पर शावक जंगल की और चला गया। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है

Loading

About The Author


Spread the love