January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

हरिद्वार कॉरिडोर का मामला गरमाया तो प्रमुख सचिव ने संभाली कमान

Spread the love

स्वयं पहुंचे धर्मनगरी, कॉरिडोर की भ्रांतियों को दूर करने के लिए कई संगठनों से की बातचीत

श्रीगंगा सभा की ओर से दिए गए सुझावों को डीपीआर में शामिल करने के लिए अफसरों को दिए निर्देश

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। हरिद्वार कॉरिडोर को लेकर प्रदेश की धामी सरकार जहां सभी समस्याओं के समाधान को लेकर आगे बढ़ रही है, वहीं कॉरिडोर को लेकर फैलाई जा रहीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी दी है।

इसी मामले को लेकर बृहस्पतिवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम धर्मनगरी पहुंचे और डामकोठी में कई संगठनों से विस्तार से चर्चा की। सुंदरम के मुताबिक, हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण को लेकर फैलाई जा रहीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए सभी संगठनों और लोगों से बातचीत की पहल की जा रही है। कॉरिडोर को लेकर किसी भी प्रकार का संशय न रहे। इसको लेकर सभी लोगों और संगठनों से खुलकर बातचीत कर उनका पक्ष जाना जा रहा है।

प्रमुख सचिव ने डामकोठी में बातचीत के लिए पहुंचे लोगों को बताया, हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण में मात्र जाह्नवी बाजार का कुछ हिस्सा आ रहा है। कहा, यहां (जाह्नवी मार्केट) के प्रभावित होने वाले लोगों को रोडवेज बस स्टैंड पर कॉम्प्लेक्स बनाकर मालिकानाहक समेत दुकान मुहैया कराने या नकद धनराशि का विकल्प दिया जाएगा। कहा, अफवाह फैलाई जा रही कि कॉरिडोर के निर्माण के दौरान अपर रोड और बड़ा बाजार का हिस्सा भी चपेट में आएगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। इन स्थानों को छुआ भी नहीं जा रहा है।

बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण के दौरान प्रभावित होने वाले व्यापारियों और अन्य लोगों को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बैठक में दिए गए सुझावों पर संभावना तलाशने के भी निर्देश अफसरों को दिए। श्रीगंगा सभा को हरकी पैड़ी क्षेत्र के विकास एवं सुंदरीकरण की जानकारी दी और सभा की ओर से दिए गए सुझावों को डीपीआर में शामिल करने की संभावना तलाशने और जरूरी कार्यवाही के निर्देश अफसरों को दिए।

प्रमुख सचिव सुंदरम ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को बताया, हरिद्वार कॉरिडोर के निर्माण के दौरान तोड़फोड़ नहीं होगी। किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा, यदि किसी को हटाया जाएगा तो मुआवजा मांगने पर मुआवजा या दुकान आदि दी जाएगी। बताया, किरायेदारों को भी मालिकानाहक वाली दुकानें दी जाएंगी। उन्होंने सभी से अफवाहों से सचेत रहने को कहा।

ये रहे मौजूद

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, अखाड़ा परिषद प्रतिनिधि महंत ललितानंद गिरी महाराज, महामंत्री श्रीगंगा सभा तन्मय वशिष्ठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, नगर आयुक्त वरुण चौधरी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान और एसडीएम अजयवीर सिंह आदि।

Loading

About The Author


Spread the love