October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

हरिद्वार को तत्काल हेरिटेज सिटी घोषित किया जाए : कौशिक

Spread the love

हरिद्वार के नगर विधायक मदन कौशिक ने कॉरिडोर को लेकर भी सीएम धामी से की मुलाकात

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार के नगर विधायक मदन कौशिक ने बुधवार को देर शाम राजधानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात कर धर्मनगरी को तत्काल हेरिटेज सिटी घोषित करने की मांग की।

इस दौरान नगर विधायक कौशिक ने सीएम से मांग की कि हरिद्वार में प्रस्तावित कॉरिडोर को रोड़ीबेल वाला मैदान से पंतद्वीप क्षेत्र में बनाया जाए। कौशिक ने धामी से हरिद्वार में अतिक्रमण के नाम पर किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं करने की गुजारिश भी की। उन्होंने हरिद्वार के बाजारों का पौराणिक और आध्यात्मिक स्वरूप बनाए रखने का भी मुख्यमंत्री धामी से अनुरोध किया।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के उठाए गए मुद्दों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। धामी ने कहा, कॉरिडोर का निर्माण जनभावनाओं के अनुरूप होगा और अतिक्रमण के नाम पर किसी भी प्रकार की तोड़फोड़ नहीं की जाएगी। कहा, जिले के सभी वर्गों, सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारिक एवं धार्मिक संगठनों से विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

Loading

About The Author


Spread the love