स्टोर तक आग सीमित करने में सफल रही फायर ब्रिगेड, नहीं तो होता बड़ा हादसा
स्टोर रूम में आग लगने के कारणों का नहीं चल सका पता, जांच शुरू
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र के बंजारेवाला गांव के जंगल में राजेश केमिकल के बारूद फैक्ट्री के स्टोर रूम में शनिवार को दोपहर एक बजे संदिग्ध हालात में आग लगने से करीब 25 लाख रुपए का नुकसान हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत थी कि आग फैक्ट्री तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।मिली जानकारी के अनुसार, बारूद बनाने वाली फैक्टरी के स्टोर रूम में जैसे ही आग की लपटें उठीं, उसी वक्त मौके पर मौजूद श्रमिकों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलती चली गई। पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री के पास स्टोर रूम है, जिसमें केमिकल और अन्य सामान रखा था। दोपहर एक बजे मजदूरों ने स्टोर रूम से धुआं उठता देखा और सूचना मैनेजर जयगोपाल पिल्लई को दी। इसके बाद सभी स्टोर रूम पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज धमाकों संग आग की लपटें उठने लगी। आग की भयावहता देखकर फैक्ट्री के मैनेजर पिल्लई ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
इसके बाद अग्निशमन अधिकारी केशव दत्त तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे।
फायर अफसर के मुताबिक, करीब चार घंटे से ज्यादा समय के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि जहां आग लगी थी, वहां पर केमिकल और अन्य सामान रखा था।बताया, फैक्ट्री प्रबंधन से एनओसी और लाइसेंस की जानकारी मांगी गई है। बताया, फैक्ट्री मालिक किसी काम से बाहर हैं। बताया, मालिक को 31 जुलाई को सभी दस्तोवजों के साथ कार्यालय बुलाया गया है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश