May 20, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

100 ताकतवर भारतीयों में सीएम धामी भी

Spread the love

एक अखबार की जारी वर्ष 2025 की रैंकिंग में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 32वें स्थान पर

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भारत के सौ ताकतवर लोगों की सूची में 32वें स्थान पर पहुंचकर उत्तराखंड का जहां नाम ऊंचा किया है, वहीं अपने राजनीतिक कद को भी और आगे बढ़ाया है। पिछले साल की रैंकिंग के मुकाबले इस बार सीएम धामी ने और ऊंची छलांग लगाई है।

देश के नामी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की ओर से जारी 100 सबसे ज्यादा ताकतवर भारतीय हस्तियों की सूची में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 32वीं रैंक मिली, जबकि पिछले साल इस सूची में धामी 61वें स्थान पर थे। अखबार ने सीएम धामी की शानदार रैंकिंग के लिए उनके पिछले एक साल के कार्यकाल को आधार बनाया है। जिसमें प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने को सबसे महत्वूपर्ण कदम बताया गया है। अखबार के मुताबिक, प्रदेश की समान नागरिक संहिता अन्य राज्यों के लिए ब्ल्यू प्रिंट की तरह काम कर रही है।

इसके बाद गुजरात ने भी अपने यहां समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी का गठन कर लिया है। अखबार ने धामी को राज्य में राजनीतिक स्थिरता कायम करने का भी श्रेय दिया है। उत्तराखंड में 2017 से 2022 के बीच तीन मुख्यमंत्री बने, लेकिन अब धामी के नेतृत्व में राज्य में राजनीतिक स्थिरता लौट आई है। अखबार ने राष्ट्रीय खेलों के जरिए उत्तराखंड में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी धामी के नेतृत्व की तारीफ की है। अखबार ने धामी के कामकाज का मूल्यांकन करते हुए कहा, उनके नेतृत्व में भाजपा ने लोस चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव में शानदार सफलता हासिल की।

सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम स्थान पर, जबकि गृहमंत्री अमित शाह दूसरे और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चौथे स्थान पर हैं। सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अड़ानी, जय शाह, एनएसए अजित डोभाल, शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, क्रिकेटर रोहित शर्मा, विराट कोहली, दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय, अल्लू अर्जुन, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन समेत यूपी, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के सीएम और कई विपक्षी नेताओं को स्थान प्रदान किया गया है।

Loading

About The Author


Spread the love