October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

2047 तक विकासशील भारत बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा देश : सीएम

Spread the love

धामी ने ऋषिकेश एम्स में हो रहे पांच दिवसीय सांस्कृतिक और खेलकूद का किया शुभारंभ

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। मुख्यमंत्री पुुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आयोजित पांच दिनी सांस्कृतिक एंड खेलकूद पायरेक्सिया-2023 का शुभारंभ करते हुए कहा, अमृत काल में देश 2047 तक विकासशील भारत बनने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में देश में जी-20 संवाद का विषय सच्चे अर्थों में सामाजिक न्याय को शामिल करता है। कहा, प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान को अपनाकर एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लोकाचार को सामूहिक बढ़ावा देकर हम स्वास्थ्य विकास के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।

कहा, पहले जी-20 के सम्मेलन बड़े शहरों में होते थे, आज देश के कोने-कोने में इसके आयोजन हो रहे है। प्रदेश में भी जी-20 के तीन आयोजन हुए। इससे पूरी दुनिया देश के सामर्थ्य और सांस्कृतिक धरोहरों से परिचित हुई है। एम्स के कार्यक्रम को लेकर कहा, ऐसे आयोजन तनाव को कम करने, प्रतिभा एवं कौशल को अभिव्यक्त करने के साथ अच्छा ज्ञान प्राप्त करने में मददगार होते हैं।

धामी ने देशभर से आए युवा डॉक्टरों और छात्र-छात्राओं का देवभूमि में स्वागत करते हुए कहा, आयोजन में गुरु-शिष्य परंपरा परिलक्षित हो रही है। कहा, युवा डॉक्टर बड़ी जिम्मेदारी एवं मेहनत संग इस पेशे में आए हैं। कहा, युवा प्रशिक्षु चिकित्सक अमृतकाल के अमृत-स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है। यह उत्सव ऐसा आकर्षण है जिसकी अनगिनत भागीदारी व्यक्ति में कौशल, नेतृत्व और टीम भावना के विकास की रही है।

उन्होंने युवा चिकित्सकों से अपेक्षा की कि वे इस पायरेक्सिया में एक विशेष अतिथि की परंपरा शुरू कर सकते हैं। इसमें गरीब बस्ती के स्कूलों में जहां गरीब के बच्चे पढ़ते हैं, वहां जाकर बच्चों संग कुछ समय बिताने के प्रयास करें। उस गरीब के बच्चे के मन में भी नए सपने जगेंगे, उसको भी लगेगा कि कभी उसकी जिंदगी में यह मौका आएगा।

कहा, नवस्थापित एम्स की अवधारणा ही यह है कि उन क्षेत्रों में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, जहां चिकित्सा सुविधाएं कम हैं। एम्स ऋषिकेश की तारीफ करते हुए कहा, भौगोलिक बाधाओं वाले देवभूमि की जनता को बहुत जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। आज सड़क दुर्घटना एक प्रमुख समस्या है। यह असामयिक मृत्यु का एक प्रमुख कारण हैं।

कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एम्स ऋषिकेश का ऊधमसिंह नगर में सेटेलाइट केंद्र बनाया जा रहा है। इससे कुमाऊं क्षेत्र की जनता संग उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सकेगी।

इस मौके पर ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगांई, निदेशक एम्स प्रो. मीनू सिंह, डीन डॉ. जया चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

Loading

About The Author


Spread the love