July 11, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

65 गांवों के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज मंदिर के गर्भगृह में विराजमान

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तरकाशी जिले के रंवाईघाटी के 65 गांवों के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज रविवार को देवलसारी गांव के मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वर्षभर के लिए विराजमान हो गए।

मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने जयकारों संग देव डोली को गर्भगृह के लिए विदा किया। अब वर्षभर श्रद्धालु देवलसारी गांव पहुंच कर गर्भगृह में विराजमान देव मूर्तियों के दर्शन कर पाएंगे। इस मौके पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजकुमार और पूर्व विधायक मालचंद ने भी अन्य लोगों के साथ तांदी नृत्य किया।

देवलसारी में आयोजित 65 गांव के सामूहिक भंडारदू कार्यक्रम में अपने आराध्य देव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में देव डोली संग हारुल, रासो और तांदी नृत्य कर स्थानीय संस्कृति का प्रदर्शन किया। देव डोली को ढोल बाजों के साथ नौगांव गांव से देवलसारी थान पहुंचाया गया, जहां दैनिक पूजा संपन्न होने पर गर्भगृह के लिए विदा किया गया।

गर्भगृह में विराजमान होने से पूर्व देव माली बालक राम नौटियाल ने श्रद्धालुओं को वर्षभर तक हर तरह के संकट को दूर करने का वचन दिया। कार्यक्रम में 65 गांव के करीब सात हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे।

Loading

About The Author


Spread the love