October 22, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

यूपी : एक लाख का इनामी छैमार सरगना असद ढेर

Spread the love

यूपी से लगाकर जम्मू कश्मीर तक था असद का खौफ, क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों की भी हत्या का था वांछित

रविवार को सुबह मथुरा में किया गया एनकाउंटर, डीआईजी/एसएसपी ने खुद संभाली मुठभेड़ की कमान

बेबाक दुनिया ब्यूरो

लखनऊ। मथुरा की हाईवे पुलिस ने रविवार को सुबह क्रिकेटर सुरेश रैना के परिजनों की हत्या करने और यूपी समेत कई प्रदेशों में कुख्यात छैमार गिरोह के सरगना फाती उर्फ असद को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए। बदमाश के पास से ऑटोमैटिक गन, पिस्टल और कारतूस मिले हैं।

मुठभेड़ की कमान डीआईजी/एसएसपी शैलेश पांडे ने खुद संभाली थी। यूपी के हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर निवासी असद के खिलाफ उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर आदि प्रदेशों समेत कई अन्य जगहों में हत्या, लूट, डकैती आदि के तीन दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे। मथुरा जिले में भी कई मामलों में असद वांछित चल रहा था। सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे थाना क्षेत्र के कृष्णा कुंज कॉलोनी के एक घर में फाती उर्फ असद अपने तीन साथियों के साथ छिपा है।

इसके बाद एसएसपी शैलेश पांडे खुद पुलिस टीम का नेतृत्व करते हुए पहुंचे और इलाके की घेरेबंदी कर ली। कॉलोनी में छिपे बदमाशों को जैसे ही पुलिस की मौजूदगी का अहसास हुआ फायरिंग करते हुए भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक गोली असद को लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच असद के तीन साथी फरार हो गए। पुलिस की टीमें तलाश में छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस के मुताबिक, कुख्यात छैमार गिरोह का सरगना असद उर्फ फाती, वसीम, पहलवान, बबलू, यासीन, मोहसिन नाम से भी जाना जाता था। कई नामों के चलते पुलिस उसे आसानी से खोज नहीं पाती थी, लेकिन वह मथुरा पुलिस के जाल में आखिरकार फंस ही गया। पुलिस के मुताबिक, 19 अगस्त 2020 को इसी ने गिरोह संग क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार, बुआ आशा देवी और उनके बेटे कौशल कुमार की हत्या की थी। यूपी के अलावा राजस्‍थान और जम्‍मू कश्‍मीर में उसके नाम की दहशत थी।

Loading

About The Author


Spread the love