January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

सीमांत राज्यों को सशक्त करने में युवाओं का विशेष योगदान : आशीष

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड में युवा पीढ़ी के सपनों को साकार करने के लिए राज्य और देश से बाहर गए लोगों को दोबारा वापस आकर राज्य की आत्मनिर्भरता में भागेदारी करनी चाहिए, जिससे देवभूमि की संस्कृति, साहित्य संरक्षण और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और प्रदेश में अवैध घुसपैठ, लैंड जिहाद, धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को कुचला जा सकता है।

उपरोक्त बात आरआइएमटी इंस्टीट्यूट जोगीवाला में भारत रक्षा मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं और युवा छात्रों से चर्चा में भारत रक्षा मंच के संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने कही। कहा, भारत में जन्म लेने वाले हर व्यक्ति को अपनी मातृभूमि का ऋण चुकाना होता है। उत्तराखंड में युवा पीढ़ी के सपनों की पूर्ति के लिए राज्य व देश के बाहर गए लोगों को पुनः अपने-अपने क्षेत्रों वापस आकर राज्य की आत्मनिर्भरता में भागेदारी करनी चाहिए।

कहा, सीमांत राज्यों को सशक्त करने और समृद्धि से देश के निर्माण में युवा पीढ़ी का अहम योगदान होगा और उत्तराखंड राज्य का पलायन रुकेगा। कहा, राज्य से क्षेत्रवाद, जाति और भाषावाद से मुक्ति मिलेगी। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ महामंत्री पंकज मेलकनी, युवा प्रकोष्ठ उप्पाध्यक्ष मितेश सेमवाल प्रदेश मंत्री स्वप्निल सिन्हा एवं अनेक छात्र और छात्राएं मौजूद थे।

Loading

About The Author


Spread the love