January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

क्रिकेटर की दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस ने दिल्ली भेजा

Spread the love

करीब सात माह पहले आग लगने के बाद हरिद्वार की नारसन पुलिस चौकी में खड़ी थी मर्सिडीज बेंज कार
बेबाक न्यूज ब्यूरो
देहरादून। करीब सात माह पूर्व सड़क हादसे में पूरी तरह से जल गई, हरिद्वार के नारसन पुलिस चौकी में खड़ी क्रिकेटर ऋषभ पंत की मर्सिडीज बेंज कार को शुक्रवार को देर शाम दिल्ली क्रेन से भेजा गया।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि क्रिकेटर का पत्र मिलने के बाद कार को दिल्ली के एक कबाड़ी के यहां भेजा गया है। गौरतलब हो कि 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से मर्सिडीज बेंज कार से क्रिकेटर ऋषभ पंत अपने घर आ रहे थे। इसी बीच हरिद्वार के नारसन कस्बे के पास सुबह पांच बजे पंत की कार डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें जहां क्रिकेटर पंत बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, वहीं उनकी कार कई पलटियां खाने के बाद आग का गोला बन गई थी।
सड़क हादसे के वक्त वहीं से गुजर रहे हरियाणा रोडवेज बस के चालक और परिचालक ने बस रोककर पंत को कार से बाहर निकाला था, इसके बाद कार आग का गोला बन गई थी। हादसे के बाद से पंत की कार नारसन पुलिस चौकी पर कंडम हालत में खड़ी थी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेटर ऋषभ पंत का कुछ दिन पूर्व पत्र मिलने के बाद दिल्ली के एक कबाड़ी के यहां कंडम कार को क्रेन के जरिए भेजा गया है।

Loading

About The Author


Spread the love