January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

श्रीरामजन्म भूमि पथ श्रद्धालुओं के लिए खोला गया

Spread the love

श्रीरामजन्म भूमि पथ 600 मीटर लंबा और 100 फीट चौड़ा है
बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। अयोध्या में जहां भगवान श्रीराम का नवनिर्मित भव्य मंदिर का निर्माण बड़ी तेजी से जारी है, वहीं रविवार को श्रीरामजन्म भूमि पथ भक्तों के लिए खोल दिया गया।
श्रीरामजन्म भूमि पथ भक्तों के लिए खुलते ही मौजूद श्रद्धालुओं ने रामलला के जयकारे लगाए। श्रीरामजन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, कि इस मार्ग के खुलने से भक्त 500 मीटर कम चलकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। बताया, रामलला के दर्शन और निकासी दोनों इसी पथ से होगी। बताया, यह मार्ग बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते रामलला के दरबार में जाएगा। बताया, यह पथ 600 मीटर लंबा और करीब 100 फीट चौड़ा है।

Loading

About The Author


Spread the love