श्रीरामजन्म भूमि पथ 600 मीटर लंबा और 100 फीट चौड़ा है
बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। अयोध्या में जहां भगवान श्रीराम का नवनिर्मित भव्य मंदिर का निर्माण बड़ी तेजी से जारी है, वहीं रविवार को श्रीरामजन्म भूमि पथ भक्तों के लिए खोल दिया गया।
श्रीरामजन्म भूमि पथ भक्तों के लिए खुलते ही मौजूद श्रद्धालुओं ने रामलला के जयकारे लगाए। श्रीरामजन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया, कि इस मार्ग के खुलने से भक्त 500 मीटर कम चलकर भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। बताया, रामलला के दर्शन और निकासी दोनों इसी पथ से होगी। बताया, यह मार्ग बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते रामलला के दरबार में जाएगा। बताया, यह पथ 600 मीटर लंबा और करीब 100 फीट चौड़ा है।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।