January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

14 आईपीएस के तबादले-बाँदा, अमरोहा, कन्नौज, सीतापुर और बरेली के कप्तान बदले

Spread the love

बेबाक दुनिया डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को देर शाम 14 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले कर दिए। प्रदेश शासन ने बाँदा, कन्नौज, संभल, अमरोहा, सीतापुर और मिर्जापुर सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान बदलते हुआ नए कप्तानों की पोस्टिंग की है।
शासन ने कन्नौज के पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह को अमरोहा का पुलिस प्रमुख बनाया है, जबकि अमित कुमार आनंद को कन्नौज का कप्तान बनाया गया है। इसी तरह एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को सेनानायक 32 वी पीएसी लखनऊ बनाया गया है। बाँदा के एसपी अभिनन्दन को मिर्ज़ापुर का पुलिस कप्तान,जबकि अंकुर अग्रवाल को बाँदा की कमान सौंपी गयी हैं।
वहीं, संभल के एसपी चक्रेश मिश्रा को सीतापुर का नया कप्तान बनाया गया है। डीजीपी कार्यालय लखनऊ में तैनात एसपी क्राइम राठौर किरीट कुमार हरिभाई को 35 वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ का सेनानायक, एसपी सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान को एसएसपी बरेली, एसपी मिर्ज़ापुर संतोष कुमार मिश्रा को एसपी क्राइम डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पुलिस उपायुक्त विनीत जायसवाल को एसपी चंदौली, एसपी रेलवे आगरा मोहम्मद मुश्ताक़ को एसपी ललितपुर, एसपी सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनंद को एसपी कन्नौज,एसपी अमरोहा आदित्य लंगेह को एसपी रेलवे आगरा, एसपी ललितपुर अभिषेक कुमार अग्रवाल को एसपी सिद्धार्थनगर और एसपी सिटी अलीगढ कुलदीप सिंह गुनावत को एसपी संभल की जिम्मेदारी दी गयी है।

Loading

About The Author


Spread the love