सफाई कर्मियों ने लगाया आयुक्त के सुरक्षाकर्मी पर अभद्रता का आरोप
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरिद्वार। मांगों को लेकर नगर आयुक्त से मंगलवार को बातचीत करने गए सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प और धक्कामुक्की के बाद मामला बिगड़ गया। नारेबाजी करते हुए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त को घेर लिया।
इस दौरान सफाई कर्मचारियों के गुस्से और तीखी नारेबाजी के बीच माहौल बिगड़ता नगर आयुक्त कार्यालय से चले गए। कर्मियों का आरोप है कि नगर आयुक्त ने इस बीच कर्मियों को काम पर वापस नहीं लेने की धमकी भी दी है। बताया जाता है कि जिस बीच नगर आयुक्त कार्यालय से जा रहे थे उस बीच भी सफाई कर्मचारी उनकी गाड़ी के पीछे-पीछे नारेबाजी करते चल रहे थे।
कर्मियों के मुताबिक, लंबित वेतन के भुगतान और निकाले गए कर्मचारियों को काम पर वापस रखने की मांग को लेकर नगर आयुक्त से वार्ता के लिए सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया पहुंचे थे, इस बीच किसी बात को लेकर नगर आयुक्त के सुरक्षाकर्मी से बहस हो गई और आरोप है कि सुरक्षा कर्मी ने धक्कामुक्की कर दी। इसके बाद सफाई कर्मी खफा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। सफाई कर्मी बेहद उग्र हो गए। इसके बाद नगर आयुक्त कार्यालय छोड़कर चले गए। वहीं, नगर आयुक्त का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई थी, मामले को आपस में सुलझा लिया जाएगा।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश