बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। संदिग्ध हालात में पौड़ी गढ़वाल के एक किशोर ने खुद को गोली मारकर जख्मी कर लिया। किशोर को ऋषिकेश एम्स के ट्राॅमा इमरजेंसी के रेड जोन में भर्ती किया गया है।
पौड़ी निवासी रिटायर्ड शिक्षक सुनील सिंह के 15 वर्षीय बेटे और कक्षा 10 के छात्र अर्पित ने पिता की लाइसेंसी राइफल से विगत दिनों खुद को गोली मार ली थी।घायल अर्पित को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया था। अर्पित को एम्स में भर्ती किया गया। चिकित्सकों के मुताबिक, अर्पित के सीने में बांयी ओर गोली लगने से घाव है। गोली सीने के आरपार हो गई है, जिससे छाती की हड्डियों, लंग्स और मांशपेशियों को भी नुकसान पहुंचा है। बताया, स्वास्थ्य अभी स्थिर है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश