January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

यूपी : गर्रा नदी में नहाने गए दो युवक डूबे

Spread the love

दो मोटरसाइकिल में सवार होकर आठ युवक गए थे नदी में नहाने
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरदोई। पाली क्षेत्र के लखमापुर गांव में गर्रा नदी में नहाने गए आठ युवकों में से दो डूब गए। दोनों की तलाश गोताखोर कर रहे हैं।
पाली कस्बे के आबिदनगर निवासी चांदबाबू (20), रेहान, निजामपुर का अनस (20), बिरहाना का शादाब, इमामचौक का अदनान, नूरुल, जुबैर और मलिकाना का साकिब मंगलवार शाम दो बाईकों से गर्रा नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अनस गहरे पानी में चला गया। चांद बाबू उसे बचाने की कोशिश करने लगा। दोनों ही गर्रा नदी में डूब गए।
मामले की सूचना मिलते ही जानकारी पर पाली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू कराई। कोतवाल के मुताबिक, अन्य छह युवक सही सलामत हैं। सभी के घरवालों को सूचना दे दी गई है।

Loading

About The Author


Spread the love