January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

कानपुर : मोहर्रम में ताबूत उठाने पर मुतवल्ली ने युवक को पीटा, 21 पर रिपोर्ट

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो
कानपुर। दो दिन पूर्व कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मजलिस के दौरान मुहर्रम का ताबूत उठाने पर मुतवल्ली ने अपने साथियों के साथ युवक की पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुतवल्ली समेत 21 पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के छोटेमियां का हाता निवासी अल खबर ने बताया, 29 जुलाई को इमामबाड़े में मजलिस और मातम का आयोजन था। इसी दौरान हादीव बेगम बफ्फ के मुतवल्ली ऐनुल हसन नकवी अपने साथियों हिदायत नकवी, साहब नकवी, महबूब अख्तर, विलात हुसैन, आसिऊ व 15 अज्ञात के साथ पहुंचे और गालीगलौज करते हुए ताबूत उठाने से मना कर दिया। विरोध पर मुतवल्ली और उसके साथियों ने लाठी डंडों पिटाई कर दी। बचाने आए अन्य लोगों की भी पिटाई कर दी। इस बाबत कर्नलगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया, पीड़ित की तहरीर पर मुतवल्ली और उसके 21 साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Loading

About The Author


Spread the love