आईआईटी रुड़की और थिंक इंडिया के जी-20 इंपैक्ट समिट में बोले मुख्यमंत्री
कहा, छात्र चुनौतियों और अवसर दोनों का लाभ उठाकर दुनिया का नेतृत्व करें
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। आने वाले समय में विद्यार्थियों के सामने बहुत सारे अवसर आएंगे। इसके साथ ही बहुत सारी चुनौतियां भी आएंगी। विद्यार्थियों को इन दोनों का लाभ उठाकर कठिन परिश्रम के जरिए दुनिया का नेतृत्व करना है।
उपरोक्त बातें आईआईटी रुड़की और थिंक इंडिया की ओर से बुधवार को आईआईटी रुड़की के दीक्षांत भवन में संयुक्त रूप से आयोजित जी-20 इंपैक्ट समिट का शुभारंभ करने के बाद आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही। उन्होंने कहा, जी-20 की अध्यक्षता करना भारत के लिए गर्व की बात है। कहा, पहले बड़ी घटना होने पर भारत विश्व की तरफ देखता था, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और बेखौफ निर्णयों की बदौलत दुनिया भारत की ओर देख रही है।
धामी ने कहा, नए भारत में देश की जनता के मन में यह भाव उत्पन्न हुआ है कि वह किसी भी क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व कर सकती है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और साहसी फैसलों के कारण संभव हुआ है। कहा, हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जी-20 की अध्यक्षता का मौका मिला है। जी 20 का उद्देश्य पूरे विश्व को एक मंच पर लाना है। भारत इस आयोजन को करके विश्व को एकजुट करने का काम बखूबी कर रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना संकट के समय पूरी दुनिया को वैक्सीन देना वाला भारत आज सबसे बड़ी 5वी अर्थव्यवस्था बन गया है।
कहा, भारतीय संस्कृति और धरोहर का आज विदेशी लोग भी अध्ययन कर रहे हैं, जो नए भारत के उदय की ओर संकेत कर रहा है। समारोह को संबोधित करते हुए आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने कहा, नई शिक्षा नीति-2020 में विद्यार्थियों के लिए अपार संभावनाएं हैं। साथ ही रोजगार के अवसर भी उन्हें मिलेंगे। युवा पीढ़ी के दम पर ही भारत को विश्व गुरु बनाया जा सकता है।
कहा, उत्तराखंड में आने वाली आपदाओं के समाधान के लिए संस्थान की ओर से कई शोध कार्य भी किए जा रहे हैं। निदेशक पंत ने कहा, आईआईटी ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश