January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, अफसरों से ली जानकारी

Spread the love

उत्तराखंड में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अफसरों को किया अलर्ट
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश में हो रही मूसलाधार बारिश के बाबत अफसरों से जानकारी लेकर कई निर्देश दिए।
धामी ने रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड में हुए हादसे के संबंध में भी अफसरों से जानकारी लेकर राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा शासन स्तर से गौरीकुंड क्षेत्र में हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की प्रमुख नदियों के जलस्तर की भी जानकारी ली। अफसरों से कहा, जिस क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की समस्या आ रही है, उन सभी स्थानों पर अलर्ट जारी किया जाए और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए।
कहा, भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील इलाकों के आसपास बनी इमारत एवं कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। कहा, गौरीकुंड में हादसे के बाद लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में मृत एवं लापता लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।
बताया, मौके पर एसडीआरएफ समेत जिला प्रशासन की सभी मौजूद हैं।

Loading

About The Author


Spread the love