जख्मी किशोर चौकीदार का बेटा, गैस रिफिलिंग से धमाके की आशंका
बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरिद्वार। जिले के रुड़की स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम के कक्ष में शनिवार को दोपहर तेज धमाका होने से चौकीदार का नाबालिग बेटा झुलस गया। आशंका जताई जा रही कि अवैध गैस रिफलिंग से धमाका हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जख्मी किशोर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस बाबत पुलिस अधीक्षक देहात एसके सिंह ने बताया, रुड़की के पनियाला रोड पर छवि गैस एजेंसी का गोदाम है। यहां पर मेहरबान चौकीदार का काम करता है और गोदाम के पास ही उसका कक्ष है। चौकीदार का बेटा सदब (14) कक्ष में मौजूद था। इस बीच तेज धमाका हो गया और कक्ष की दीवार गिर गई। इस दौरान सदब झुलस गया।
बताया, धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह के मुताबिक, आशंका है कि कक्ष में अवैध गैस रिफलिंग की जा रही थी, जिससे यह धमाका हुआ। बताया, मामले की गहन जांच की जा रही है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश